great-relief-to-corona-patients-from-ayush-64-reduction-in-post-covid-side-effects-including-positive-to-negative
great-relief-to-corona-patients-from-ayush-64-reduction-in-post-covid-side-effects-including-positive-to-negative 
देश

आयुष-64 से कोरोना रोगियों को बड़ी राहत: पॉजिटिव से नेगेटिव होने सहित पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट्स में भी कमी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर मानद विश्वविद्यालय (डीनोवो) द्वारा नोडल एजेन्सी के रुप में जयपुर शहर में कोरोना पोजिटिव रोगियों को आयुष- 64 टैबलेट वितरित की जा रही है। संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 2300 से ज्यादा रोगियों को टैबलेट वितरित की जा चुकी है। रोगियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि पोजिटिव रोगियों को आयुष- 64 टेबलेट लेने से बहुत ही आशातीत लाभ पहुंचा है तथा इस टैबलेट को उनके द्वारा जारी चिकित्सा व्यवस्था के साथ लेने पर पोजिटिव रोगी जल्दी ही नेगेटिव हो रहे हैं तथा कोरोना से होने वाले उपद्रव भी ऐसे रोगियों में कम देखने को मिल रहे हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा कोरोना रोगियों को पूरे जयपुर शहर में आयुष- 64 टेबलेट का वितरण शुरु किया गया है। ये दवा कोरोना के एसिम्पटोमेटिक, माइल्ड एवं मोडरेट लक्षणों वाले रोगियों को दी जायेगी। इस दवा के वितरण में सेवा भारती जैसे सामाजिक संगठन द्वारा बहुत ही सक्रिय एवं महत्वपूर्ण योगदान अदा किया जा रहा है। इस संगठन के माध्यम से यह दवा जयपुर के 29 मुख्य स्थानों पर वितरित की जा रही है। आयुष- 64 का वितरण राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के जोरावर सिंह गेट स्थित मुख्य चिकित्सालय सेठ सूरजमल बम्बईवाला किशनपोल बाजार एवं सेटेलाइट हास्पीटल जवाहर नगर से भी ओपीडी के समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे जयपुर शहर को ध्यान में रखते हुए बनाये गये शेष 29 स्थानों से रोगी एवं उनके परिजन रोगी की आरटीपीसीआर की पाजिटिव रिपोर्ट एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं। भविष्य में जल्द ही इस दवा का वितरण जोधपुर, अजमेर, बीकानेर एवं अलवर जिलों में भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सेवा भारती तथा अन्य सामाजिक संगठन भी सक्रिय रूप से जुड़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। साथ ही प्रो. शर्मा ने बताया कि औषधि सेवन के कारण कोई भी समस्या होने पर रोगी या उसके परिजन हेल्प लाइन नम्बर 0141.2631516 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ईश्वर