governor-kosari-and-chief-minister-uddhav-thackeray-hoisted-the-flag
governor-kosari-and-chief-minister-uddhav-thackeray-hoisted-the-flag 
देश

राज्यपाल कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ध्वजारोहण

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 26 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को शिवाजी पार्क पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर सूबे की जनता को शुभकामना दीं । इसी तरह मुख्यमंत्री ने वर्षा बंगले पर आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। राज्य के सभी पालक मंत्रियों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। शिवाजी पार्क में मंगलवार को ध्वजारोहण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि किसान इस देश का आधार है। राज्य सरकार किसानों को सबल बनाने के लिए हर दिशा में काम कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने 30 लाख से अधिक किसानों का 20 करोड़ से अधिक कर्ज माफ किया है। इन किसानों के कर्ज का भुगतान उनके बैंक खातों में धनराशि भेजकर कर दिया गया है। इसी तरह किसानों के लिए सरकार हर तरह की लाभकारी योजनाएं लागू कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार पिछले 9 माह से कोरोना जैसे संकट से लड़ रही है। सरकार ने कोरोना का प्रादुर्भाव खत्म करने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गईं। इससे राज्य में कोरोना पर मात पाने में सफलता मिली है और कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीब ,किसान, मजदूरों के विकास के लिए काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज-hindusthansamachar.in