government-should-file-a-case-against-forest-minister-sanjay-rathore-praveen-darekar
government-should-file-a-case-against-forest-minister-sanjay-rathore-praveen-darekar 
देश

वन मंत्री संजय राठौड़ पर मामला दर्ज करे सरकार: प्रवीण दरेकर

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 23 फरवरी (हि.स.)। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने आज कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार को जल्द वनमंत्री संजय राठौड़ पर मामला दर्ज करना चाहिए लेकिन राज्य सरकार पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संजय राठौड़ को बचाने में लगी है। प्रवीण दरेकर ने कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में पुलिस ने अभी तक संजय राठौड़ पर मामला दर्ज नहीं किया है। सोशल मीडिया में संजय राठौड़ व पूजा चव्हाण का फोटो वायरल हो चुका है। पुलिस को इस मामले में मामला दर्ज कर संजय राठौड़ से पूछताछ करनी चाहिए थी, जिससे मामले की सच्चाई का पता लग सकता था। प्रवीण दरेकर ने कहा कि पूजा चव्हाण महाराष्ट्र की बेटी थी। समूचा महाराष्ट्र चाहता है कि पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद उसे न्याय मिले। इस मामले में शक की सुई संजय राठौड़ की ओर घूम रही है। इसलिए संजय राठौड़ पर मामला दर्ज कर गहन छानबीन आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि पूजा चव्हाण (22) ने पुणे में अपने आवास से छलांग लगाकर 7 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। पूजा चव्हाण व संजय राठौड़ का एकसाथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसलिए विपक्ष इस मामले में संजय राठौड़ पर मामला दर्ज कर जांच कराने की मांग कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर