सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले में भूकंप के हल्के झटके
सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले में भूकंप के हल्के झटके 
देश

सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले में भूकंप के हल्के झटके

Raftaar Desk - P2

राजकोट/अहमदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। सौराष्ट्र में गिर सोमनाथ के कई इलाकों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। शहर में पहले कोरोना प्रकोप से परेशान लोग तेज बारिश और भूकंप आने से लोगों में दहशत पैदा हो गई है। आज दोपहर बाद 3.44 बजे गिर सोमनाथ के ग्रामीण इलाकों में 2.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। वेरावल के ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र तलाला ग्रामीण क्षेत्र में यहां से नौ किमी उत्तर पूर्व पर था। भूकंप के झटके क्षेत्र के हादमतिया गिर, खंडेरी, भेटली, रामपारा और अन्य गांवों में महसूस किये गये। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 बताई गई थी। भूकंप का केंद्र तलाला से 9 किमी उत्तर-पूर्व में बताया गया था। भूकंप में किसी के हताहत या नुकसान होने की सूचना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in