gadkari-approves-road-projects-of-five-states-including-maharashtra-andhra-pradesh-tamil-nadu
gadkari-approves-road-projects-of-five-states-including-maharashtra-andhra-pradesh-tamil-nadu 
देश

गडकरी ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों की सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है । गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। राष्ट्रीय राजमार्ग 516ए के अहमदनगर से घोघरागांव के बीच अहमदनगर-मीराजगांव-करमाला-टेम्भरनी खंड के फोर लेन निर्माण के लिए 980.44 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही दूसरी परियोजना के तहत इसी राजमार्ग (516ए) पर वापसी प्रक्रिया में घोघरांगाव से अहमदनगर-शोलापुर जिला बॉर्डर तक के फोर लेन के लिए 1031.90 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-42 पर अनंतपुर कस्बे से शहरी लिंक के फोर लेन के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के काम को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 311.93 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के उन्नयन और चौड़ीकरण के लिए 118.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने तमिलनाडु की दो सड़क परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की। इसमें भारतमाला योजना के तहत 2948.31 करोड़ की लागत से बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस वे पर कांचीपुरम से श्रीपेरंबुदुर खंड तक 4 लेन शामिल हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 149बी के चौड़ीकरण और चंपा-कोरबा-कठगोरा के दो लेन से फोर लेन में तब्दील करने के लिए 999.97 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत