from-pakistani-newspapers-shadow-of-tehreek-e-labbac-organization-banned-in-the-news
from-pakistani-newspapers-shadow-of-tehreek-e-labbac-organization-banned-in-the-news 
देश

पाकिस्तानी अखबारों सेः सुर्खियों में छाया तहरीक-ए-लब्बैक संगठन पर लगा प्रतिबंध

Raftaar Desk - P2

- वनडे रैंकिंग में विराट की जगह बाबर आजम के नंबर एक पर आने पर इतराए पाकिस्तानी नई दिल्ली,15 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान से प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने गुरुवार को धार्मिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक को आतंकवाद निरोधक कानून के तहत प्रतिबंधित किए जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों के अनुसार पंजाब सरकार की सिफारिश पर यह फैसला किया गया है। सरकार के फैसले पर मंत्रिमंडल की मंजूरी दिए जाने की भी खबर को अखबारों ने स्थान दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद का कहना है कि तहरीक-ए-लब्बैक के लोग चाहते थे कि पाकिस्तान में रह रहे यूरोपियन देशों के सभी लोगों को यहां से निकाल दिया जाए जो कि संभव नहीं है। गुरुवार को अखबारों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को लाहौर हाई कोर्ट के जरिए मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जमानत पर छोड़े जाने से सम्बंधित खबरों को भी प्रमुखता दी है। अखबारों ने शहबाज शरीफ को 50-50 लाख के दो मुचलके जमा कराने पर जमानत देने काे भी प्रमुखता दी है। अखबारों ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से अमेरिकी विदेश मंत्री की टेलीफोन से बात किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों का कहना है कि अमरीकी विदेश मंत्री ने जनरल कमर बाजवा से अफगानिस्तान अमन प्रक्रिया की जानकारी ली है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपनी बात के दौरान जनरल कमर बाजवा से अमेरिका और पाकिस्तान के सम्बंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया है। अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल मीटिंग किए जाने की खबरें भी दी हैं। इस मौके पर दोनों देशों ने क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बातचीत की है और दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिए जाने पर भी बल दिया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने पाकिस्तान में तीन दिवसीय बैसाखी उत्सव समाप्त होने की खबर देते हुए बताया है कि ननकाना साहब में आयोजित होने वाले इस समारोह में बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस मौके भारत से आए यात्रियों का एक बयान भी काफी महत्व के साथ प्रकाशित किया गया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से प्यार किया जाता है और भारत में जुल्म होता है। इस मौके पर कुलदीप सिंह का एक बयान भी प्रकाशित किया गया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए सिखों के लिए ऐतिहासिक प्रयास किए जाने के लिए उनकी सराहना की है। भारत से आए सभी सिख यात्री सकुशल उत्सव मना कर वापस लौट गए हैं। रोजनामा जंग ने वनडे क्रिकेट रैंकिंग में बाबर आजम के जरिए विराट कोहली से पहली पोजीशन छीने जाने की खबर को भी काफी अहमियत दी है। अखबार का कहना है कि कोहली 2017 से पहली पोजीशन पर डटे हुए थे। अखबार का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग के मुताबिक बाबर आजम ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन स्थापित कर ली है। अखबार का कहना है कि विराट कोहली अक्टूबर 2017 से आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली पोजीशन पर स्थापित थे। बाबर आजम को पहली पोजीशन पर आने पर मुख्यमंत्री पंजाब प्रांत ने उन्हें मुबारकबाद पेश की है। रोजनामा पाकिस्तान ने उस खबर को काफी अहमियत से प्रकाशित किया जिसमें बताया गया है कि अमेरिकी इंटेलिजेंस कार्यालय के डायरेक्टर ने कांग्रेस में एक रिपोर्ट पेश की है। इस सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ फौजी ताकत का प्रदर्शन किया जा सकता है। खबर में बताया गया है कि हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे जंग होने की कोई संभावना भविष्य में नहीं दिखाई पड़ रही है लेकिन दोनों देशों के दरमियान उत्पन्न विवाद खतरनाक स्तर तक पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत पिछले सालों के मुकाबले फौजी ताकत के साथ पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हरकतों का जवाब दे सकता है और इसके परिणाम में दोनों देशों के दरमियान विवाद बढ़ सकता है। रिपोर्ट में कश्मीर में शांति व्यवस्था की विकट स्थिति पैदा होने की भी जानकारी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद