from-pakistani-newspapers-rebellion-in-tehreek-e-insaf-party
from-pakistani-newspapers-rebellion-in-tehreek-e-insaf-party 
देश

पाकिस्तानी अखबारों सेः तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में बगावत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में बगावत से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने कई सीनियर लीडरों को नजरअंदाज करके सीनेट चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा किया है, जिसको लेकर पार्टी में काफी नाराजगी पाई जा रही है। पार्टी में लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने टिकटों के बंटवारे पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि पार्टी लीडरान की नाराजगी को देखते हुए वह कुछ टिकटों के बंटवारे पर पुनर्विचार करने को तैयार हैं। अखबारों ने लिखा है कि पार्टी में बगावत को देखते हुए इमरान खान ने अपने कई सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। अखबारों ने आज यह भी खबर प्रकाशित की है कि सीनेट चुनाव की 48 सीटों के लिए 177 उम्मीदवारों ने नामांकन के अंतिम दिन तक नामांकन किया है। अखबारों का कहना है कि तीन गुना से ज्यादा लोगों के नामांकन करने से इस चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अखबारों ने यह भी खबर छापी है कि सीनेट चुनाव गुप्त मतदान से कराया जाए या ओपन बैलट से, इसको लेकर के सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की पूरी टीम को तलब किया है। अखबारों ने लिखा है कि चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने इस सिलसिले में की गई तैयारियों का पूरा विवरण मांगा है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट आज समाप्त होने की खबर भी दी है। अखबारों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पासपोर्ट की मियाद आज खत्म हो गई है। इसी खबर में पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद का भी एक बयान छापा गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नवाज शरीफ के पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सरकार ने पहले ही यह फैसला कर लिया था कि नवाज शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा। ये सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने एक अमेरिकी कंपनी के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें एक अमेरिकी कम्पनी के हवाले से यह कहा गया है कि भारतीय हैकर पाकिस्तानी नागरिकों की जासूसी कर रहे हैं। भारतीय हैकर मोबाइल हैक करके मैसेज पढ़ने और लोकेशन आदि का पता लगा रहे हैं। अखबार का कहना है कि अमेरिकी कंपनी ने यह भी दावा किया है कि दुनियाभर में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों पर भी भारतीय हैकर नज़र रखे हुए हैं और उनके मोबाइल फोन की जासूसी कर रहे हैं। अखबार ने एक और खबर भी प्रकाशित की है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में आयोजित मैरिटाइम कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि वह हिंद महासागर में परमाणु हथियारों की तैनाती कर रहा है। अखबार का कहना है कि भारत की इस हरकत की वजह से हिंद महासागर और इसके दायरे में आने वाले अन्य देशों में भी हथियारों की होड़ शुरू हो गई है। अखबार ने कहा है कि भारत के इस कदम से पूरे क्षेत्र में आशांति फैलने का ख़तरा बढ़ गया है। रोजनामा खबरें ने एक खबर काफी अहमियत से प्रकाशित की है। इस खबर में पाकिस्तान सरकार के जरिए चीनी कंपनियों को एक लाख 70 हजार हैक्टेयर से ज्यादा जमीन लीज पर देने का फैसला किया गया है। इन जमीनों पर चीनी कंपनियां सोलर प्लांट लगाएंगी और यहां पर सोलर ट्यूबवेल तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा चीनी कम्पनी इन जमीनों पर प्लांट लगा कर दूध की पैकिंग का काम भी करेंगी। यह जमीन पाकिस्तान के थाल, फूलिस्तान और बहावलपुर में चीनी कंपनियों को दी जा रही हैं। अखबार ने लिखा है कि किसानों की इस जमीन को कंपनियों को देने के लिए पाकिस्तान सरकार बहुत कम मुआवजा दे रही है जबकि सरकार की तरफ से चीनी कंपनियों को टैक्स में छूट दी जा रही है और उन्हें बहुत ही कम दामों में यह जमीन लीज पर दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद-hindusthansamachar.in