from-pakistani-newspapers-pakistan-is-stirring-up-dialogue-on-one-side-and-unrest-in-kashmir-on-the-other-side
from-pakistani-newspapers-pakistan-is-stirring-up-dialogue-on-one-side-and-unrest-in-kashmir-on-the-other-side 
देश

पाकिस्तानी अखबारों सेः एक तरफ बातचीत और दूसरी तरफ कश्मीर में अशांति भड़का रहा है पाकिस्तान

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने वहां पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की तरफ से सख्त पाबंदी लगाए जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि शनिवार और रविवार को सभी बाजार, सरकारी दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही रात्रि 8 बजे के बाद सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद करने का फैसला लिया गया है। अखबारों ने आज पाकिस्तान में यौम-ए-पाकिस्तान मनाए जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि 23 मार्च को हर साल यौम-ए-पाकिस्तान (पाकिस्तान दिवस) मनाया जाता है। अखबारों ने यह भी बताया है कि इस मौके पर निकलने वाली परेड को 2 दिनों के लिए रोक दिया गया है। अब यह परेड 25 मार्च को निकाली जाएगी। अखबारों ने यह भी खबर काफी अहमियत से प्रकाशित की है कि यौम-ए-पाकिस्तान के मौके पर जम्मू-कश्मीर में जगह-जगह मुबारकबाद के पोस्टर लगाए गए हैं। अखबारों का कहना है कि इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के खिलाफ नारेबाजी की गई है। अखबारों ने भारत-पाकिस्तान के बीच पानी से सम्बंधित विवाद के हल के लिए द्विपक्षीय बातचीत के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के नई दिल्ली पहुंचने से सम्बंधित खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि चिनाब नदी पर भारत के जरिए पुल बनाए जा रहे हैं। पुल को लेकर के विवाद है। इस विवाद को हल करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल 23-24 मार्च को नई दिल्ली में बैठक करके इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। अखबारों ने कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए घर से काम करने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने यह भी बताया है कि चीनी प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के शाह मोहम्मद बिन सलमान ने पत्र लिख कर उनका हाल-चाल पूछा है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा जंग ने यह खबर लीड के तौर पर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि भारत पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात पर्दे के पीछे से कोशिश कर रहा है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह खबर आ रही है कि भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। अखबार का कहना है कि कश्मीर समस्या के समाधान के साथ-साथ व्यापार की बहाली और राजदूतों की तैनाती से सम्बंधित बातचीत होने वाली है। अखबारों का कहना है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बहुत जल्द मुलाकात होने वाली है और इस मुलाकात दौरान ही सारी समस्याओं पर बातचीत करके उनका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। रोजनामा खबरें ने अमेरिकी रक्षामंत्री की पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत होने से सम्बंधित खबर प्रकाशित की है। अखबार का कहना है कि इस बातचीत के दौरान जनरल कमर बाजवा ने कहा है कि अफगानिस्तान में पूर्ण शांति के लिए पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाता रहेगा। इस मौके पर अमेरिकी रक्षामंत्री लायड जे ऑस्टिन ने कमर बाजवा से टेलीफोन पर अफगानिस्तान में चल रही शांति प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली है। अखबार का कहना है कि बहुत जल्द अमेरिकी विदेश मंत्री काबुल का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान काबुल से अमेरिकी फौजों की वापसी के बारे में बातचीत की जाएगी। रोजनामा औसाफ ने श्रीनगर में हुई मुठभेड़ के बारे में लिखा है कि भारतीय सुरक्षा बलों के जरिए तलाशी के नाम पर चार कश्मीरियों को मार गिराया गया है। अखबार का कहना है कि आदिल, आरिफ, रईस, वसीम नामक कश्मीरियों को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। अखबार का कहना है कि भारत जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म और बर्बरता कर रहा है लेकिन इसके बावजूद कश्मीरी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और भारत उसे दबा नहीं पा रहा है। अखबार का कहना है कि कश्मीर में यह सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहां पर सेना और अर्धसैनिक बलों के जरिए तलाशी अभियान के नाम पर घरों को भी जलाकर लोगों को बेघर बार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद