from-april-22-to-23-climate-change-summit-modi-will-participate
from-april-22-to-23-climate-change-summit-modi-will-participate 
देश

जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 22 से 23 अप्रैल को, मोदी लेंगे भाग

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल पर आयोजित जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को 22 व 23 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। मोदी ने बाइडेन की पहल का स्वागत करते हुए सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि जलवायु शिखर सम्मेलन के सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि जॉन कैरी पांच से आठ अप्रैल तक भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दूसरी ओर भारत ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय की उस रिपोर्ट को कोई तवज्जो नहीं दी है जिसमें भारत में मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में टिप्पणी की गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह रिपोर्ट अमेरिका की अंदरूनी कवायत है। भारत इसमें एक पक्ष नहीं है। साथ ही प्रवक्ता ने अमेरिकी प्रशासन को सलाह दी कि वह भारत के घटनाक्रम के बारे में उचित जानकारी व समझ हासिल करे। प्रवक्ता ने सिख उग्रवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में भारत की स्थिति को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर कर कहा कि जिनेवा स्थित भारतीय मिशन के राजनयिकों ने यूएनएचआरसी के अधिकारियों को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया है। प्रवक्ता ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस संगठन पृथकतावादी और उग्रवादी संगठन है और इसपर देश में प्रतिबंध है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप