fpo-to-increase-farming-and-farming-will-also-contribute-socially-rupala
fpo-to-increase-farming-and-farming-will-also-contribute-socially-rupala 
देश

एफपीओ खेती-किसानी को बढ़ाने के साथ ही सामाजिक योगदान भी देगा : रूपाला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा कि 10 हजार सदस्यों वाला किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) खेती-किसानी को आगे बढ़ाने के साथ ही व्यावसायिक रूप से देश में आर्थिक व सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। रूपाला ने सोमवार को ‘10 हजार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन एवं संवर्धन’ संबंधी केंद्रीय योजना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि उपज, उत्पाद स्पेसिफिक एफपीओ बनने से किसानों को और भी ज्यादा लाभ होगा। अभी छोटी जोत की समस्या है, लेकिन एफपीओ बनने से किसान समूहों के रूप में संगठित होंगे तो वे एक बड़ी ताकत होंगे और यह संगठन शक्ति कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 10 हजार एफपीओ किसानों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना लाई है। उन्होंने लक्षित एफपीओ का समयबद्ध गठन करने का आह्वान किया । इन एफपीओ से विशेषकर छोटे किसानों को बहुत लाभ होगा, किसानों की आय बढ़ेगी। चौधरी ने कहा कि योजना में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पूरा मार्गदर्शन मिल रहा है। कार्यक्रम को कृषि सचिव संजय अग्रवाल व नाबार्ड के चेयरमैन डा. जी.आर. चिंतला ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत