former-kenyan-pm-odinga-meets-pm-modi
former-kenyan-pm-odinga-meets-pm-modi 
देश

केन्या के पूर्व पीएम ओडिंगा ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केन्या की पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की, जो इस समय भारत में निजी यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं के दशकों पुराने मैत्रीपूर्ण व्यक्तिगत संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग साढ़े तीन वर्षों के बाद ओडिंगा से मिलने में सक्षम होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने भारत और केन्या दोनों में 2008 के बाद से ओडिंगा के साथ अपनी कई बातचीत को याद किया। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिंगा को उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। --आईएएनएस एचके/आरजेएस