foreign-minister-s-s-reached-guwahati-jaishankar-and-ambassador-of-japan-satoshi-suzuki
foreign-minister-s-s-reached-guwahati-jaishankar-and-ambassador-of-japan-satoshi-suzuki 
देश

गुवाहाटी पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 14 फरवरी (हि.स.) । राजधानी गुवाहाटी में रविवार की शाम को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और जापान के राजदूत सुतोशी सुजुकी अलग-अलग समय पर पहुंचे। असम के उद्योग एवं वाणिज्य तथा एक्ट ईस्ट पॉलिसी मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने राजधानी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों प्रमुख हस्तियों का जोरदार स्वागत किया। असम में जापानी निवेश को लेकर असम सरकार की ओर से काफी समय से कदम उठाये गए हैं। माना जा रहा है कि भारतीय विदेशी मंत्री और जापानी राजदूत की उपस्थिति में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। हवाई अड्डा से दोनों प्रमुख हस्तियां होटल ताज विवांता पहुंची हैं। सुबह 07.30 बजे मां कामाख्या देवी का दर्शन करने का कार्यक्रम तय है। उसके बाद आगे की बैठक आयोजित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in