foreign-minister-of-eritrea-held-bilateral-talks-with-jaishankar
foreign-minister-of-eritrea-held-bilateral-talks-with-jaishankar 
देश

इरिट्रिया के विदेश मंत्री ने की जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को पूर्वी अफ्रीकी देश इरिट्रिया के विदेश मंत्री डॉ. उस्मान सालेह मोहम्मद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यहां हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जशंकर ने ट्वीट कर कहा कि उनकी इरिट्रिया के विदेश मंत्री डॉ उस्मान सालेह मोहम्मद के साथ चर्चा बेहद उपयोगी रही। इस दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, टेली-शिक्षा, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, खनन और समुद्री सुरक्षा में सहयोग की संभावनाओं को तलाशा गया। साथ ही क्षेत्रीय स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इरिट्रिया के विदेश मंत्री उस्मान सालेह मोहम्मद पांच दिनों की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे। भारत कई क्षेत्रों में इरिट्रिया को क्षमता विकास करने संबंधी सहयता प्रदान कर रहा है। इसमें विधायी प्रारूपण, तकनीकी छात्रवृत्ति (कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य) और खाद्य सहायता शामिल है। इरिट्रिया के लिए भारत उच्च शिक्षा प्राप्त करने का गंतव्य है। जनवरी 2016 तक इरिट्रिया में लगभग 1,200 भारतीय रहते हैं। उनमें से अधिकांश आसमारा और उसके आसपास रहते हैं और काम करते हैं और ज्यादार यह शिक्षक और कारोबारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप