five-new-health-related-courses-will-be-included-in-the-skill-development-mission
five-new-health-related-courses-will-be-included-in-the-skill-development-mission 
देश

कौशल विकास मिशन में स्वास्थ्य से जुड़े पांच नए कोर्स होंगे शामिल

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में स्वास्थ्य से जुड़े पांच नए कोर्सों को जल्द शामिल किया जाएगा। जिसमें ओटी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन और एमआरआई टेक्नीशियन के कोर्सों को शामिल किया जाएगा। योगी सरकार 2.0 ने आने वाले पांच सालों के लिए एक बेहतरीन रोडमैप तैयार कर लिया है। पिछले कई दशकों से यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं में रोड़ा बने मानव संसाधन के लिए योगी सरकार ने एक बेहतरीन योजना के तहत काम करने जा रही है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार नसिर्ंग पैरामैडिकल में गुणात्मक सुधार करेगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों में नसिर्ंग कॉलेज की स्थापना और सीट में वृद्धि? की जाएगी । इसके साथ ही प्राइवेट नसिर्ंग कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। योगी सरकार ने इसके लिए एक बेहतरीन रोडमैप तैयार किया जाएगा। प्रदेश में छह माह में पांच नसिर्ंग स्कूल, तीन पैरामैडिकल को क्रियाशील किया जाएगा, वहीं 24 स्किल लैब का शिल्यान्यास किया जाएगा। नीट के जरिए से जीएनएम और बीएससी नसिर्ंग में प्रवेश किया जाएगा। बताया कि प्रदेश में पांच सालों में 49 से अधिक नसिर्ंग स्कूल क्रियाशील होंगे वहीं पैरामेडिकल के लिए 49 क्रियाशील होंगे। पांच सालों में एमबीबीएस की 7000, पीजी की 3000, नसिर्ंग की 14,500 और पैरामेडिकल की 3,600 सीटों को बढ़ाया जाएगा। पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार का कार्यकाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वर्णिम युग लेकर आई है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में साल 2017 से पहले जहां महज 12 मेडिकल कॉलेज थे वहीं योगी सरकार द्वारा सत्ता की कमान संभालने के बाद यूपी में तेजी से चिकित्सीय सुविधाओं में विस्तार किया गया। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम