fire-in-maratha-colony-burning-more-than-two-dozen-slums
fire-in-maratha-colony-burning-more-than-two-dozen-slums 
देश

मराठा बस्ती में लगी आग, दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 05 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू रेलवे स्टेशन के पास बसी मराठा बस्ती में रविवार देर रात रोहिंग्या शरणार्थियों से जुड़ी करीब दो दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां भीषण आग की चपेट में आने से राख हो गई। हालाकि इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मराठा बस्ती में यह आग रविवार देर रात दो बजे के करीब लगी और तीन बजे तक पूरी बस्ती आग की चपेट में आने से राख हो गई। इस अग्निकांड में जली झोपड़ियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है हालाकि माना यह संख्या 25 से भी अधिक हो सकती है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला पाया है। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 3ः15 बजे तक बुझा दी गई थी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए तीन फायर टेंडर को सेवा में लगाया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है जबकि झोंपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है। इससे पहले 2019 में भी इसी जगह पर 500 के करीब झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत