farmers-becoming-aware-of-oilseed-crops-babulal-data
farmers-becoming-aware-of-oilseed-crops-babulal-data 
देश

तिलहन फसलों को लेकर जागरूक हो रहा किसान : बाबूलाल डाटा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय तेल उद्योग एवं कारोबार (सीओओआईटी) के अध्यक्ष बाबूलाल डाटा ने कहा कि देश खाद्य तेल उत्पादन के क्षेत्र में विकास कर रहा है। क्योंकि देश का किसान अब तिलहन फसलों को लेकर जागरूक हो रहा है। डाटा ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मौजूदा रबी सीजन में किसानों का रूझान सरसों की ओर बढ़ा है, जिसके कारण सरसों की ज़्यादा बुवाई की गई है। मौसम भी अनुकूल है, प्रति हेक्टेयर उत्पादन भी बढ़ने की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के मौजूदा रबी सीजन में देश में 89.5 लाख टन सरसों उत्पादन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल सहित कई और राज्यों में सरसों की अधिक बुआई की गई है । उल्लेखनीय है कि सीओओआईटी की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी। यह वनस्पति तेल क्षेत्र के विकास में सक्रिय संस्था है। जो अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सीओओआईटी राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो देश में सम्पूर्ण वनस्पति तेल क्षेत्र और इसके सदस्यों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है, जिनमें राज्य स्तरीय संगठन, प्रमुख निर्माता/ उद्योग जगत के कारोबारी आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष