exit-poll-trinamool-in-bengal-bjp-in-assam-left-parties-may-return-in-kerala
exit-poll-trinamool-in-bengal-bjp-in-assam-left-parties-may-return-in-kerala 
देश

एक्जिट पोल: बंगाल में तृणमूल, असम में भाजपा, केरल में वामदल की हो सकती है वापसी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एक्जिट पोल से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी और असम में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हो सकती है। केरल में सत्तारूढ़ वाममोर्चा के भी सत्ता में बने रहने के आसार हैं, जबकि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में राजनीतिक बदलाव के तहत विपक्षी द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन शासन की बागडोर संभाल सकता है। चार सर्वे एजेंसियों द्वारा किए गए एक्जिट पोल में औसत के आधार पर यह अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल की 292 सदस्यीय विधानसभा में ममता बेनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 149 सीटें मिल सकती हैं। राज्य में असल परिवर्तन के नारे के साथ चुनाव अभियान चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी को 116 सीटें मिल सकती हैं। पड़़ोसी राज्य असम में भाजपा 126 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी, जबकि कांग्रेस गठबंधन को 50 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। केरल में इस बार हर पांच साल बाद सत्ता बदलने के रूझान के विपरित वाममोर्चा के वापसी के आसार हैं। 140 सदस्यीय राज्य विधानसभा में वाममोर्चा को 76 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। तमिलनाडु में द्रमुक गठबंधन को भारी सफलता मिलने का अनुमान लगाया गया है। 234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक गठबंधन को 171 सीटें और अन्नाद्रमुक गठबंधन को 58 सीटें मिलने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के साथ ही चार राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इन राज्यों और कुछ प्रदेशों में विधानसभा और लोकसभा सीटों के नतीजे 2 मई को आयेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप