every-effort-will-be-made-to-get-rid-of-water-logging-problem-deputy-cm
every-effort-will-be-made-to-get-rid-of-water-logging-problem-deputy-cm 
देश

जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए किये जाएंगे हरसंभव प्रयास:डिप्टी सीएम

Raftaar Desk - P2

गोविन्द चौधरी मुजफ्फरपुर, 17 फरवरी (हि.स.)।उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज मुजफ्फरपुर दौरे के क्रम में समाहरणालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्थानीय शहरी निकाय के अधिकारियों एवं सोनपुर के रेल मंडल प्रबंधक के साथ जल-जमाव की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जल-जमाव की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से बिहार सरकार गंभीर है एवं इसके निराकरण के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मुजफ्फरपुर सहित कई प्रमुख शहरों में लगातार और तेज बारिश की वजह से जल-जमाव की समस्या से दो-चार होना पड़ा था। आगामी तीन महीने के बाद मानसून प्रारंभ हो जाएगा। हम चाहते हैं कि पूर्व की तरह नागरिकों को पुनः कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इसी उद्देश्य को लेकर जल-जमाव से संबंधित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में जल-निकासी के कई ऐसे स्थान हैं, जो रेलवे से जुड़े हैं अथवा संबंधित हैं। इसके स्थाई निदान में रेल प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। रेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ आज की बैठक में इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके स्थायी निराकरण के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर काम होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, छपरा जैसे बड़े शहरों में गत वर्ष नागरिकों को जल-जमाव की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ा था। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद जल-जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं पर काम होगा एवं सरकार के स्तर पर जो भी आवश्यक कदम होगा, उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायकगण, सोनपुर के रेल मंडल प्रबंधक एवं रेलवे के अन्य वरीय पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सहित स्थानीय नगर पंचायत, नगर परिषद् के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in