epidemic-risk-level-in-seoul-region-at-2-week-high
epidemic-risk-level-in-seoul-region-at-2-week-high 
देश

सियोल क्षेत्र में महामारी का जोखिम स्तर 2 सप्ताह के उच्च स्तर पर

Raftaar Desk - P2

सियोल, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की राजधानी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में कोरोना महामारी का जोखिम स्तर लगातार दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को दी। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, दक्षिण कोरिया ने साप्ताहिक आधार पर कोरोना के जोखिम स्तर का मूल्यांकन करने के लिए एक नई पांच-स्तरीय मूल्यांकन प्रणाली की शुरूआत की। अगर जोखिम का स्तर चौथी डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच जाता है, तो सरकार को आराम से प्रतिबंधों को रोकते हुए आकस्मिक योजनाओं के संभावित प्रवर्तन के लिए महामारी की स्थिति का आपातकालीन मूल्यांकन करना चाहिए। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, सियोल और आसपास के ग्योंगगी प्रांत सहित सियोल क्षेत्र का स्तर लगातार दो सप्ताह तक पांचवें, शीर्ष स्तर पर आ गया। केडीसीए ने कहा कि दक्षिण कोरिया के अन्य हिस्से लगातार तीन सप्ताह से तीसरे उच्चतम स्तर पर हैं। इसमें कहा गया है कि इस तरह का स्तर इंगित करता है कि चिकित्सा क्षमता अपनी सीमा से परे तनावपूर्ण हो गई है। केडीसीए ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना के 4,325 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 477,358 हो गए। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस