environment-agreement-signed-between-india-and-bhutan
environment-agreement-signed-between-india-and-bhutan 
देश

भारत और भूटान के बीच हुआ पर्यावरण संबंधी करार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। भारत और भूटान में पर्यावरण के संरक्षण के लिए शुक्रवार को एक करार पर हस्ताक्षर किए गए। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भूटान के विदेश मंत्री और पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष डॉ. तांडी दोरजे ने हस्ताक्षर किए। करार पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुई। जावड़ेकर ने इस अवसर पर कहा कि करार के जरिए दोनों देशों के बीच जलवायु परिवर्तन और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत पर्यावरण संरक्षण के लिए पड़ोसी देश को हर संभव सहायता देगा। करार के माध्यम से दोनों देश वायु प्रदूषण को रोकने कचरा प्रबंधन रसायन प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के संबंध में अपना सहयोग और अधिक बढ़ाएंगे। इसके जरिए दोनों देशों के बीच संयुक्त परियोजनाओं के संबंध में सहयोग को गति मिलेगी। इससे प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक और प्रबंधन क्षमता में विस्तार होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप