election-commission-is-removing-officers-at-the-behest-of-shah-mamta-banerjee
election-commission-is-removing-officers-at-the-behest-of-shah-mamta-banerjee 
देश

शाह के इशारे पर अधिकारियों को हटा रहा है चुनाव आयोग : ममता बनर्जी

Raftaar Desk - P2

हुगली (खानाकुल), 04 अप्रैल (हि.स.)। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज पुलिस, भाजपा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। ममता ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह चुनाव आयोग को राज्य में पुलिस अधिकारियों के तबादले करने के लिए निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को खानाकुल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। बनर्जी ने कहा कि अमित शाह के इशारे पर चुनाव आयोग हर दिन किसी न किसी अधिकारी को स्थानांतरित कर रहा था और वहां भाजपा के दलाली करने वाले अधिकारियों को लाकर बैठाया जा रहा है। तृणमूल सुप्रीमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा अलीपुरद्वार में भी इसी तरह से अधिकारी को बदल कर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। बनर्जी ने कहा कि यह सब करके तृणमूल कांग्रेस को हराया नहीं जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टीएमसी के सत्ता में वापस आने पर दलाली करने वाले अधिकारियों को देख लेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा पहले ही 50 सीटें ही जीत कर दिखाए। कई सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी। चुनाव में किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के भाजपा सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आप (मोदी) अपने आपको क्या समझते हैं, क्या आप भगवान हैं या महामानव। जो विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि अभी छह चरण के चुनाव होने बाकी हैं। उन्होंने साहस के साथ भाजपा के खिलाफ खड़े होने की लोगों से अपील की है। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि बिना किसी डर के अपना मतदान करें। इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और इसके संस्थापक अब्बास सिद्दिकी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे ‘व्यक्ति’ को अल्पसंख्यक मतों में सेंध लगाने के लिए रुपये दे रही है, लेकिन उसका असर नहीं होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा