election-commission-directed-to-provide-adequate-security-to-the-returning-officer-of-nandigram
election-commission-directed-to-provide-adequate-security-to-the-returning-officer-of-nandigram 
देश

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम के रिटर्निंग अफसर को पर्याप्त सुरक्षा देने के दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर राज्य सरकार ने हामी भरी है। नंदीग्राम वह सीट है जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। हालांकि उनकी पार्टी राज्य में दोबारा सत्ता में लौट आई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में हुई मतगणना पर सवाल उठाए थे और इसे कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम सीट में मुख्यमंत्री की हार पर विरोध प्रदर्शन किया था और मतगणना की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओँ ने रिटर्निंग अफसर द्वारा दोबारा मतगणना कराने के प्रस्ताव को ठुकराए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की थी। चुनाव आयोग ने इस संबंध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और सुरक्षा संबंधी स्थिति पर नियमित आधार पर विशेष नजर रखने को कहा है। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सहायता और काउंसलिंग भी दिए जाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि रिटर्निंग ऑफिसर ने दोबारा मतगणना का निर्देश इसलिए नहीं दिया क्योंकि उन्हें जान का खतरा है। पूरे मामले में चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि रिटर्निंग ऑफिसर किसी सीट पर मतदान दोबारा कराए जाने के विषय पर निर्णय लेने वाली फाइनल अथॉरिटी है। इसके अलावा अगर दोबारा मतगणना की अपील खारिज होती है तो संबंधित पक्ष हाई कोर्ट में अपील कर सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप