egypt-to-produce-china39s-synovac-kovid-vaccine-from-june
egypt-to-produce-china39s-synovac-kovid-vaccine-from-june 
देश

जून से चीन के सिनोवैक कोविड वैक्सीन का उत्पादन करेगा मिस्र

Raftaar Desk - P2

काहिरा, 10 मई (आईएएनएस)। मिस्र की स्वास्थ्य मंत्री हला जायद ने कहा कि मिस्र जून में चीन के सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन का स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू कर देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, मंत्री ने कहा कि पहली 20 लाख खुराकें जून में मिस्र के होल्डिंग कंपनी बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स एंड वैक्सीन (वीएसीएसईआरए) के संयंत्रों में उत्पादित की जाएगी। जायद ने संवाददाताओं से कहा, हम 18 मई को वैक्सीन के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल की पहली खेप प्राप्त करेंगे। जायद ने उल्लेख किया कि अप्रैल में सिनोवैक और वीएकेएसईआरए के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। मंत्री ने खुलासा किया मिस्र में उत्पादित होने वाले सिनोवैक वैक्सीन को सिनोवैक-वैकेसेरा में डब किया जाएगा। मिस्र ने जनवरी के अंत में सरकारी अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ को चीन की ही एक अन्य कोविड -19 वैक्सीन सिनफार्मा लगाया गया है। यह मिस्र के ड्रग अथॉरिटी द्वारा पहला अनुमोदित वैक्सीन टीकाकरण है। अब तक मिस्र में कोरोनावायरस के 236,272 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 13,845 लोगों की मौत हो चुकी है और 176,363 लोग ठीक हो चुके हैं। --आईएएनएस एसएस/