ED seized 78 acres of Shiv Sena leader Pratap Sarnaik: Dr. Kirit Somaiya
ED seized 78 acres of Shiv Sena leader Pratap Sarnaik: Dr. Kirit Somaiya 
देश

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की 78 एकड़ जमीन को ईडी ने किया जब्त : डॉ. किरीट सोमैया

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की टिटवाला में 78 एकड़ जमीन जब्त कर लिया है। बाजार में इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये है। सोमैया ने कहा कि ईडी प्रताप सरनाईक व उनके परिवार की गहन छानबीन कर रही है। डॉ. किरीट सोमैया ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि प्रताप सरनाईक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले में 13 हजार से अधिक खातेधारकों का 560 करोड़ रुपये गबन किया है। इस मामले में ईडी ने 2014 में प्रताप सरनाईक को टिटवाला की जमीन जब्त किए जाने संबंधी नोटिस जारी किया था। प्रताप सरनाईक की ओर से इस नोटिस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त न किए जाने के बाद अब ईडी ने यह संपत्ति जब्त कर लिया है। सोमैया ने बताया कि ईडी प्रताप सरनाईक की अन्य संपत्ति भी जब्त करने का विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक घोटाले में ईडी शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के नजदीकी प्रवीण राऊत को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से भी पूछताछ की है। इस मामले की गहन जांच ईडी कर रही सोमवार को फिर से वर्षा राऊत से पूछताछ करने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज-hindusthansamachar.in