ed-interrogates-yusuf-lakdawala-in-khandala-land-grab-case
ed-interrogates-yusuf-lakdawala-in-khandala-land-grab-case 
देश

ईडी ने खंडाला जमीन हड़पने के मामले में युसूफ लकड़ावाला से की पूछताछ

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के खंडाला में जमीन हड़पने के एक मामले में पूर्व फिल्म निर्माता युसूफ लकड़ावाला से पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक, लकड़ावाला को बयान दर्ज कराने के लिए एजेंसी के कार्यालय में लाया गया था। हालांकि ईडी के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे रहे। वह जमीन तत्कालीन हैदराबाद नवाब हिमायत नवाज जंग बहादुर की है और इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। जमीन हड़पने के लिए जाली हस्ताक्षर करने के आरोप में लकड़ावाला को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अप्रैल 2019 में अहमदाबाद हवाईअड्डे से लंदन भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया था। खंडाला में 4.38 एकड़ जमीन हड़पने के लिए मावल तालुका के सब-रजिस्ट्रार जितेंद्र बड़गुजर की शिकायत पर लकड़ावाला और उनके सहयोगी मोहन आर. नायर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम