east-delhi-municipal-corporation-seals-4-shops-in-v3s-mall-for-property-tax-dues
east-delhi-municipal-corporation-seals-4-shops-in-v3s-mall-for-property-tax-dues 
देश

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर बकाया होने पर वी3एस मॉल में 4 दुकानें की सील

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने बकाया कर का भुगतान ना होने के चलते वी3एस शॉपिंग मॉल में स्थित 4 दुकानों को सील कर दिया। इन दुकान स्वामियों पर निगम का कुल 23,32,000 रूपए बकाया है। हालांकि इन सभी दुकानों को 8 सितंबर को नोटिस पहुंचाया जा चुका था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। अपर आयुक्त डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि कर भुगतान ना करने के चलते निगम के संपत्ति कर विभाग द्वारा इन 04 दुकानों को 08 सितंबर 2021 को सीलिंग का नोटिस दिया गया था। अपर आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि इस समय 15 प्रतिशत की छूट के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के लिए संपत्ति कर भुगतान की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। अब तक लगभग 6 लाख संपत्ति कर दाताओं को यूपिक नंबर जारी किए जा चुके हैं लेकिन मात्र 1,38,000 करदाताओं ने ही अपने संपत्ति कर का भुगतान किया है। आगे भी संपत्ति कर का भुगतान ना करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम