earthquake-tremors-felt-in-parts-of-islamabad-balochistan
earthquake-tremors-felt-in-parts-of-islamabad-balochistan 
देश

इस्लामाबाद, बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 24 मई (आईएएनएस)। इस्लामाबाद, बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों और पाकिस्तान के अन्य इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। हालांकि, पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था और इसकी गहराई 85 किमी थी। अब तक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरूआत में बलूचिस्तान के खुजदार जिले के औरनाजी इलाके में 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप से 80 घर ढह गए थे, जिसमें 200 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए थे। भूकंप से वाध तहसील के नाल, जमरी, बारंग और नाचकन सोनारो लाठी गांवों को भी नुकसान पहुंचा है। 14 जनवरी को, रिक्टर पैमाने पर 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप ने इस्लामाबाद और देश के उत्तरी क्षेत्रों को हिला दिया था। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम