earthquake-shocks-in-shimla-people-move-out-of-homes
earthquake-shocks-in-shimla-people-move-out-of-homes 
देश

शिमला में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Raftaar Desk - P2

शिमला, 12 फरवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार रात को आये तेज़ भूकम्प के झटके हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी महसूस हुए। रात लगभग 10:34 बजे कुछ सेकंड के लिए शिमला की धरती हिली, जिससे लोगों में हडक़म्प मच गया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। हालांकि भूकम्प से शिमला व आसपास के इलाकों में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई और इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला व सोलन सहित हिमाचल के विभिन्न इलाकों में भूकंप के तेज झटके लगे। लेकिन कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश को भूकम्प की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल किया गया है। यहां कई वर्षों से भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। सन 1905 में कांगड़ा व चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in