due-to-the-uproar-of-the-opposition-the-proceedings-of-the-lok-sabha-could-not-go-on-even-on-the-fourth-day
due-to-the-uproar-of-the-opposition-the-proceedings-of-the-lok-sabha-could-not-go-on-even-on-the-fourth-day 
देश

विपक्ष के हंगामे के कारण चौथे दिन भी नहीं चल सकी लोकसभा की कार्यवाही

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी। 11 बजे से सदन शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने कृषि कानूनों, जासूसी के मुद्दों पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे पहले 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित हुई और फिर दोबारा गतिरोध शुरू हुआ तो 26 जुलाई को दिन में 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे पूर्व संसदीय समितियों में खाली पदों को भरने के लिए प्रस्ताव लाया गया। दरअसल कई सांसदों के मंत्री बनने, त्यागपत्र देने या कार्यकाल पूरा होने के कारण कुछ संसदीय समितियों में सदस्यों के स्थान रिक्त हो गए हैं। इस नाते खाली स्थान भरने के लिए लोक सभा में प्रस्ताव लाया गया। उधर लोकसभा में शुक्रवार को कुछ विधेयक लिस्टेड रहे। इन विधेयकों में फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 प्रमुख हैं। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के कारण सायं 3.30 से 6 बजे के बीच कई सांसदों के प्राइवेट मेंबर बिल पेश नहीं हो सके। बता दें कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। तब से लोकसभा हंगामे के कारण बार-बार स्थगित होती आई है। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम