drdo39s-500-bed-corona-hospital-started-in-srinagar
drdo39s-500-bed-corona-hospital-started-in-srinagar 
देश

श्रीनगर में शुरू हुआ डीआरडीओ का 500 बिस्तरों वाला कोरोना अस्पताल

Raftaar Desk - P2

- पीएम केयर फंड से डीआरडीओ ने महज 17 दिनों में तैयार किया - तीसरी लहर को देखते हुए 25 बेड बच्चों के लिए आरक्षित किये गए नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। श्रीनगर के खनमोह में 500 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल शुरू हो गया है। इस अस्पताल की स्थापना रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पीएम केयर फंड से महज 17 दिनों में तैयार किया है। इस कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर के साथ 125 आईसीयू बेड शामिल हैं। कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में 25 बेड विशेष रूप से बच्चों के लिए आरक्षित किये गए हैं। डीआरडीओ प्रवक्ता के अनुसार अस्पताल में 62 किलो लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक से सभी 500 बिस्तरों पर लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन के लिए स्टाफ, डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उपलब्ध कराया है। यह अस्पताल सर्दियों के दौरान हीटिंग क्षमताओं तथा गर्मियों के लिए ठंडक बनाए रखने के लिए केंद्रीय रूप से वातानुकूलित है। डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए अलग ब्लॉक की व्यवस्था है। आग लगने की स्थिति में बाहर निकलने की उचित सुविधा, शवगृह के लिए स्टील स्ट्रक्चर शेड को ठंडा रखने की व्यवस्था और वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी इस केंद्र में की गई है। डीआरडीओ के इस कोविड अस्पताल में आधुनिक सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से उचित निगरानी और अस्पताल प्रबंधन के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी और हेल्पलाइन नंबर के साथ एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। ठंड के मौसम में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, फार्मेसी स्टाफ, सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस स्टाफ सहित 150 कर्मियों को ठहराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह अस्पताल महामारी के समय में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कोविड-19 मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत