drdo-to-build-2-thousand-bed-hospital-in-haridwar-kumbh-mela
drdo-to-build-2-thousand-bed-hospital-in-haridwar-kumbh-mela 
देश

हरिद्वार कुम्भ मेले में डीआरडीओ बनायेगा 2 हजार बेड का अस्पताल

Raftaar Desk - P2

इससे सम्बन्धित एमओयू को भी मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदित देहरादून, 11 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 में कोविड-19 के दृष्टिगत 2000 बेड का हास्पिटल डीआरडीओ द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसकी सहमति रक्षा मंत्रालय से प्राप्त हो गयी है। इस सम्बन्ध में होने वाले एमओयू को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। इस हॉस्पिटल के निर्माण से कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा प्रबन्ध समिति के अधीन क्रियाधीन चिकित्सालयों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 10 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in