वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. हर्षवर्धन
वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. हर्षवर्धन  
देश

वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. हर्षवर्धन

Raftaar Desk - P2

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कार्यकारी बोर्ड की 147वीं बैठक की अध्यक्षता की। शुक्रवार को आयोजित बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद थे। इस बैठक का एजेंडा प्रोग्राम, बजट, और प्रशासनिक कमेटी के 32वें सेशन की तारीख तय करना शामिल था। डॉ. हर्षवर्धन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और कोरोना से मरने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही कोरोना वॉरियर का आभार व्यक्त किया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चार महीने पहले कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था। इससे अबतक 170 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 662 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। आर्थिक रूप से भी इस महामारी ने बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है। दुनिया अब स्वास्थ्य के महत्व को समझ चुकी है, इसलिए सभी को साथ मिलकर संक्रमित और गैरसंक्रमित बीमारियों के खतरे से निपटने के लिए आगे आना चाहिए। इस कोरोना ने बता दिया है कि बीमारी किसी एक देश तक सीमित नहीं रहती। डॉ. हर्षवर्धन ने सभी सदस्य देशों से आहवान किया कि वे इस बीमारी से लड़ने के लिए साथ आएं। महामारी के बाद की चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर उपाय किए जाने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in