do-not-increase-crowds-in-markets-under-lockdown-goa-chief-minister
do-not-increase-crowds-in-markets-under-lockdown-goa-chief-minister 
देश

लॉकडाउन में बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं : गोवा के मुख्यमंत्री

Raftaar Desk - P2

पणजी, 8 मई (आईएएनएस)। गोवा में लॉकडाउन में बाजारों और जनरल स्टोर्स में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। राज्य स्तरीय कर्फ्यू के एक दिन पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से पैनिक खरीदारी के लिए जल्दबाजी न करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरी स्टोर कर्फ्यू की अवधि के दौरान हर दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे। सावंत ने एक वीडियो संदेश में कहा, भले ही हमने राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन अगले 15 दिनों के लिए सभी आवश्यक सेवाएं और स्टोर 7 से 1 बजे तक खुले रहेंगे। मैं सुबह से ही सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि बाजार और कई स्थान भीड़ से भरे हुए हैं। सावंत ने कहा, अगले 15 दिनों में, भले ही जनता कर्फ्यू हो, सभी किराने की दुकान और जरूरी सामान बेचने वाले स्टोर खुले रहेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि जल्दबाजी न करें। कोरोना फैलने का खतरा है। राज्य स्तर का कर्फ्यू 9 मई को सुबह 7 बजे से 23 मई तक लागू रहेगा। गोवा में वर्तमान में 51 प्रतिशत से अधिक की पॉजिटिव दर है, जो देश में सबसे ज्यादा है। बीते शुक्रवार को, 8,170 लोगों ने अपना कोविड परीक्षण करवाया था, जिसमें से 4,195 लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 31,716 सक्रिय मामले हैं, जबकि कोविड -19 संबंधित जटिलताओं के कारण 1,557 लोगों की मौत हो गई है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम