dmk-government-has-not-taken-any-steps-to-stop-power-cuts-panneerselvam
dmk-government-has-not-taken-any-steps-to-stop-power-cuts-panneerselvam 
देश

द्रमुक सरकार ने बिजली कटौती रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए : पनीरसेल्वम

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को दावा किया कि तमिलनाडु में द्रमुक सरकार ने यह जानते हुए भी कि गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ेगी, कोयला भंडार बढ़ाने में कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि द्रमुक की कार्रवाई किसी व्यक्ति के अंधे होने के बाद सूर्यनमस्कार (सूर्य भगवान से प्रार्थना) करने जैसी है। पनीरसेल्वम ने कहा कि द्रमुक ने पहले बिजली कटौती के कारण सत्ता खो दी थी और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और राज्य में बिजली कटौती को समाप्त करना चाहिए। अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि राज्य में थर्मल प्लांट के लिए कोयले की कमी का मुद्दा पिछले साल से ही अस्तित्व में है और सरकार को कोयला आयात करने के लिए पहले ही आवश्यक कदम उठाने चाहिए थे। --आईएएनएस एसकेके/आरएचए