distribution-of-food-fruits-steamers-oximeters-trusting-education-culture-upliftment-during-kovid-period
distribution-of-food-fruits-steamers-oximeters-trusting-education-culture-upliftment-during-kovid-period 
देश

कोविड काल में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कर रहा भोजन, फल, स्टीमर, ऑक्सीमीटर का वितरण

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.) । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा कोरोना महामारी की इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में निरंतर सेवा के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर भोजन, फल, स्टीमर, ऑक्सीमीटर का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही न्यास द्वारा दैनिक योगसत्र का ऑनलाइन आयोजन किया जाता है। न्यास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली में प्रतिदिन 100 परिवारों को बना हुआ भोजन, फल एवं स्टीमर व ऑक्सीमीटर वितरण किया जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली में अभी तक 750 परिवारों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया है। पूर्वी दिल्ली में अभी तक 60 परिवारों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया। दैनिक योगसत्र 3 मई से प्रतिदिन प्रात: 7 से 7.30 @SSUNDELHI facebook पर लाइव आयोजित किया जाता है। 13 मई को ‘करोना-जिज्ञासा एवं समाधान’ विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। प्रतिदिन 4 चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श की सुविधा न्यास द्वारा प्रदान की जा रही है। ऑक्सीजन गैस 110, ऑक्सीजन सिलेंडर 25, आईसीयू बेड 8, ऑक्सीजन बेड 20, औषधि 100 आदि उपलब्ध कराया गया है। न्यास के कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवारों को दाह संस्कार हेतु हवन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं और मौके पर पहुंचकर सहयोग भी कर रहे हैं। न्यास द्वारा अब तक लगभग 15000 मास्क वितरित किए। लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में 50 बेड का आइसोलेशन केंद्र व आरटीपीसीआर जांच केंद्र तथा हंसराज महाविद्यालय में आरटीपीसीआर जांच केंद्र की स्थापना भी एक प्रमुख कार्य रहा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप