Development of the country is not possible without the development of youth: Maneka Gandhi
Development of the country is not possible without the development of youth: Maneka Gandhi 
देश

युवाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : मेनका गांधी

Raftaar Desk - P2

- गरीब और किसान की सेवा हमारी प्राथमिकता: मेनका गांधी - मैं सांसद के रूप में नहीं मां के रूप में सेवा करने आती हूं - सुलतानपुर को विकास व सुशासन का माॅडल बनाना हमारी प्राथमिकता सुलतानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने हेमनापुर में सड़क का उद्घाटन किया। बल्दीराय तहसील में 150 गरीबों को कंबल का वितरण करते हुए कहा कि गरीब व किसान हमारी प्राथमिकताओं में होते हैं। बतायाकि 10 करोड़ की लागत से बनने वाले एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात भी जल्द मिलेगी। पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद मेनका संजय गांधी ने युवा शक्ति को आगे बढ़ाने व उनपर फोकस कर काम करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि सुलतानपुर के युवाआंे को देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। श्रीमती गांधी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में कहा पार्टी एकजुट होकर पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी। मैं सांसद के रूप में नहीं मां के रूप में सेवा करने आती हूं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा के बल्दीराय क्षेत्र के कस्बा माफियात, पाराबाजार एवं अरवल में जन चैपालों को संबोधित करते हुए कहा यहां मैं सांसद के रूप में नहीं मां के रूप आपकी सेवा करने आती हूँ। माँ के रूप में आपको सुरक्षित रखना, आपकी रोजमर्रा की तकलीफों को दूर करना अपना धर्म व कर्तव्य समझती हूँ। सुलतानपुर को विकास व सुशासन का माॅडल बनाना हमारी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सुलतानपुर को विकास व सुशासन का माॅडल बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है। मंैने दो सौ करोड़ रूपये से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व किसानों के लिए उपयोगी कृषि विज्ञान केन्द्र इस क्षेत्र में बना रही हूँ। यहाँ पर मेडिकल कालेज बनने की जल्द शुरुआत हो, उसका प्रयास कर रही हूँ। सांसद मेनका संजय गांधी ने हेमनापुर में सड़क का उद्घाटन किया। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने पार्टी द्वारा शहर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित युवा प्रतिभा एवं सम्मान समारोह में शामिल हुई। तत्पश्चात पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जिला समन्वय समिति व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यशाला में सम्मिलित हुई। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश-hindusthansamachar.in