department-of-atomic-energy-and-tata-memorial-center-to-open-additional-units-across-india
department-of-atomic-energy-and-tata-memorial-center-to-open-additional-units-across-india 
देश

परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेमोरियल सेंटर पूरे भारत में अतिरिक्त इकाइयां खोलेंगे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। संसदीय स्थायी समिति की 350वीं सिफारिशों के अनुसार, परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेमोरियल सेंटर टाटा ट्रस्ट की सहायता से विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त इकाइयां (हब और स्पोक) स्थापित कर रहे हैं। लोकसभा को बुधवार को सूचित किया गया। टाटा मेमोरियल सेंटर नेशनल कैंसर ग्रिड के माध्यम से सेवाएं दे रहा है, जिसके पूरे भारत में कैंसर के इलाज के लिए 250 से अधिक सदस्य केंद्र हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित उत्तर में कहा कि इसमें अधिकांश क्षेत्रीय कैंसर केंद्रों (जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं), कई राज्य और केंद्र सरकार के अस्पतालों के साथ-साथ पूरे भारत में निजी अस्पतालों के साथ सहयोग शामिल है। टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुंबई, भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक अनुदान सहायता संस्थान है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम