demands-of-iit-jee-candidates-fulfilled-nsui-declared-its-victory-after-increasing-the-gap-between-two-papers
demands-of-iit-jee-candidates-fulfilled-nsui-declared-its-victory-after-increasing-the-gap-between-two-papers 
देश

आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों की मांगे पूरी, दो पेपरों के बीच गैप बढ़ाये जाने पर एनएसयूआई ने बताई अपनी जीत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 15 जुलाई आईएएनएस। सरकार द्वारा आईआईटी-जेईई छात्रों के लिए दो पेपरों के बीच में गैप मिलने के बाद एनएसयूआई ने इसे एक और अपनी बड़ी जीत बताई है। जेईई के उम्मीदवार काफी दिनों से एनएसयूआई के साथ मिलकर तीसरे और चौथे पेपर के दौरान गैप की मांग कर रहे थे। सरकार ने इसपर विचार कर मांगो को स्वीकार कर लिया है। अब छात्रों को दो पेपर के बीच का गैप बढ़ गया है जिसके साथ ही जेईई मेन्स का चौथा सत्र अब 24,27,31 अगस्त एवं 1 और 2 सितम्बर 2021 को आयोजित किया जाएगा। एनएसयूआई के अनुसार, जिस दिन से सरकार ने आईआईटी जेईई परीक्षा की तारीखों की घोषणा की, एनएसयूआई ने परीक्षा के सभी उम्मीदवारों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान के पक्ष में 100 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने भी अभियान के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए राहत की मांग की थी। जिसके बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। नीरज कुंदन ने एक बयान में कहा, आईआईटी-जेईई देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है और इसमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए छात्र हर साल बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। मैं सरकार के इस कदम का स्वागत करता हूं और देश भर में छात्रों से संबंधित मुद्दों को लगातार उठाने के लिए एनएसयूआई के स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करता हूं, खासकर उस समय जब कोविड ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। दरअसल चौथे चरण की जेईई मेंस परीक्षाएं अब 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। जेईई (मेंस) सत्र 4 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने चौथे सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख को 20 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि, छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए और उम्मीदवारों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने में सक्षम बनाने के लिए जेईई (मेंस) के सत्र 3 और सत्र 4 के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी गई है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम