delhi-metro-md-mangu-singh39s-term-extended-by-six-months
delhi-metro-md-mangu-singh39s-term-extended-by-six-months 
देश

दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल छह महीने बढ़ा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग ने आदेश जारी किया है। मंगू सिंह का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में ही पूरा हो गया था। उन्हें 15 मार्च तक एक्सटेंशन दिया गया था। अब तक मंगू सिंह के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने सिंह को ही 30 सितंबर तक बनाए रखने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में मंत्रालय को पत्र भेजा था। दिल्ली सरकार की इस सिफारिश पर बुधवार को सहमति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि 2011 में ई.श्रीधरन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगू सिंह को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक