delhi-metro-issued-advisory-for-passengers-on-april-17-due-to-repair-work
delhi-metro-issued-advisory-for-passengers-on-april-17-due-to-repair-work 
देश

दिल्ली मेट्रो ने 17 अप्रैल को मरम्मत कार्य के चलते जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रविवार सुबह करीब 2 घण्टे के लिए प्रभावित रहेगी। डीएमआरसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में इसकी सूचना दी है। मरम्मत कार्य के कारण 17 अप्रैल को राजीव चौक से करोल बाग के बीच सुबह 7 बजे तक सेवाएं बाधित रहेंगी। इसके अलावा द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली लाइन पर ट्रैक मेंटिनेंस का काम शेड्यूल है। साथ ही झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और रामा कृष्णन आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद भी रहेंगे। डीएमआरसी ने जनता से अपील की है कि, घर से निकलने के दौरान पूरी जानकारी लेकर ही निकलें, ताकि समस्याओं का सामना न करना पड़े। दिल्ली मेट्रो ने साफ कर दिया है कि, इन मेट्रो स्टेशन के अलावा बाकी अन्य मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं पूरी तरह से संचालित रहेंगी। दिल्ली मेट्रो के अनुसार ट्रैक मेंटनेंस के कारण ट्रेन सर्विस के प्रभावित होने की जानकारी को मेट्रो स्टेशन के भीतर और ट्रेन के भीतर अनाउंस कराया जाएगा। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम