delhi-inauguration-of-jalshakti-park-the-first-newly-constructed-centralized-kitchen-of-southern-municipal-corporation
delhi-inauguration-of-jalshakti-park-the-first-newly-constructed-centralized-kitchen-of-southern-municipal-corporation 
देश

दिल्ली : दक्षिणी नगर निगम की पहली नवर्निमित सेंट्रलाइज्ड किचन, जलशक्ति पार्क का उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। द्वारका सेक्टर-8 में दक्षिणी निगम की पहली नवर्निमित सेंट्रलाइज्ड किचन और जलशक्ति पार्क का सांसद रमेश बिधूड़ी, महापौर मुकेश सुर्यान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया। दक्षिणी नगर निगम महापौर मुकेश सुर्यान ने सेंट्रलाइज्ड किचन और जल शक्तिपार्क को लेकर जानकारी साझा की उन्होंने कहा, इस किचन के निर्माण 9 महीने की अवधि में पूरा कर लिया गया और लगभग 1.45 करोड़ की लागत आयी। किचन में एक बड़ा हॉल, बर्तन धोने और खाना पैक करने के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। निगम के चारों जोन में ऐसी केंद्रीकृत किचन का निर्माण किया जा रहा है, ताकि निगम विद्यार्थियों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा सके। कोरोना महामारी के कारण सारे निगम विद्यालय बंद है और मिड-डे-मिल की जगह निगम विद्यार्थियों को राशन किट वितरित की जा रही है। दरअसल, सेंट्रलाइज्ड किचन का उपयोग सूखा राशन रखने व वितरण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री के जलशक्ति अभियान से प्रेरित होकर दक्षिणी निगम द्वारा जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए ये अनोखा पार्क बनाया गया है। यह पार्क दिल्ली विकास प्राधिकरण वर्ष 2016 में लिया गया था और पार्क का कुल क्षेत्रफल 4.26 एकड़ है। पार्क के निर्माण के लिए सेक्टर 8 द्वारका के पास स्थित पार्क में 50 केएलडी का एसटीपी लगाया गया और इस पार्क के निर्माण का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल को इकट्ठा कर भूजल स्तर को बढ़ाना है। महापौर के मुताबिक, पार्क में छोट-छोटे कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, जहां वर्षाजल एकत्रित किया जाएगा। इसके अलावा पार्क में बच्चों के खेलने के लिण् झूले लगाए गए हैं, गजीबों हर्ट, वाकिंग ट्रैक और बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए गए हैं। दक्षिणी निगम जल संरक्षण के लिण् विशेष प्रयास कर रहा है तथा ऐसे ही तीन और जनशक्ति पार्क विकसित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। बागडौला गांव, सेक्टर-8 द्वारका, पालम,जौनपुर में भी ऐसे पार्क बनाए जाएंगे। वहीं, दक्षिणी निगम जल संरक्षण के लिए चारों जोन में 20 नए एसटीपी भी स्थापित करने जा रहा है। दूसरी ओर, सांसद रमेश बिधूड़ी और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा , सीमित संसाधनों व वित्तीय चुनौतियों के बाद भी दक्षिणी निगम अपनी अनेकों योजनाओं को समय पर पूरा कर रहा है। इस अवसर पर उप महापौर पवन शर्मा, नेता सदन इंद्रजीत सहरावत नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सत्यपाल मलिक, स्थानीय पार्षद सुषमा गोदारा, पार्षद निकिता शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त एए ताजीर, उपायुक्त नजफगढ़ जोन भूपेश चौधरी व अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके