delhi-government-should-immediately-issue-1-crore-honors-amount-to-martyred-doctors-alka-lamba
delhi-government-should-immediately-issue-1-crore-honors-amount-to-martyred-doctors-alka-lamba 
देश

दिल्ली सरकार शहीद डॉक्टरों को 1 करोड़ की सम्मान राशि तुरंत जारी करे : अलका लांबा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने केजरीवाल सरकार के द्वारा शहीद कोरोना वारियरों का अपमान व गलत टेस्टिंग नीति पर गंभीर सवाल उठाया। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी कोरोना की दूसरी लहर में जान गवाने वाले 100 डॉक्टरों को तुरन्त 1 करोड़ की सम्मान राशि जारी करने की मांग की है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि, केजरीवाल द्वारा हाल में शहीद कोरोना योद्धा शिवजी मिश्रा के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि, लगभग एक साल बाद दी है। पिछले वर्षों के तमाम ऐसे मामले हैं जिसे अबतक सम्मान राशि नहीं दी गई हैं या फिर कोरोना योद्धा मानने से इंकार कर दिया गया है। उन्हें जल्द से जल्द सम्मान राशि देने की मांग की है। केजरीवाल सरकार पर कोरोना योद्धाओं का अपमान किये जाने का आरोप लगाते हुए अलका लांबा ने कहा कि, केजरीवाल केवल कुछ गिने चुने परिवारों को ही सम्मान राशि देते हैं व फोटो खिचवाकर सोशल मिडिया के जरिये प्रचार करते हैं। दूसरी ओर अलका लांबा ने केजरीवाल सरकार के टेस्टिंग नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि, महामारी के दौरान जैसे-जैसे संक्रमण की दर बढ़ती जा रही थी, दिल्ली सरकार टेस्ट की संख्या कम करते जा रही थी। आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि, 11 अप्रैल को जब संक्रमण की दर 9.43 फीसदी दर्ज हुफ 1.14 लाख टेस्ट हुए, लेकिन 15 दिन बाद 26 अप्रैल जब संक्रमण की दर बढ़कर 35 फीसदी हो गई। केजरीवाल ने धीरे- धीरे टेस्ट की संख्या लगभग आधा 57,690 कर दी। बाद में टेस्ट की संख्या अधिकांश दिनों में 50-60 हजार के बीच में रखी गई, जिसका नतीजा था कि संक्रमण की दर फैलती गई। लांबा के अनुसार, केजरीवाल सरकार की गलत टेस्टिंग नीति के कारण हुई मौत के लिए अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम