delhi-bar-council-came-forward-to-help-the-corona-victims-lawyers
delhi-bar-council-came-forward-to-help-the-corona-victims-lawyers 
देश

कोरोना पीड़ित वकीलों की आर्थिक मदद को आगे आई दिल्ली बार काउंसिल

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वकीलों की मदद के लिए आगे आई है। बार काउंसिल ने कोरोना से पीड़ित होने पर वकीलों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। बीसीडी ने एक नोटिफिकेशन के जरिये कहा है कि उसके यहां जिन वकीलों का एनरॉलमेंट हुआ है अगर उन्हें कोरोना का संक्रमण होता है तो उन्हें होम क्वारेंटाइन होने की स्थिति में 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। अगर संबंधित वकील ने किसी कंपनी का बीमा नहीं कराया है तो उसके अस्पताल में भर्ती होने पर 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी। बीसीडी ने कहा है कि संबंधित वकील को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, अस्पताल में दाखिल होने का प्रमाण और अपने पहचान पत्र की कॉपी बीसीडी के सचिव को ई-मेल करना होगा। ई-मेल में संबंधित वकील को अपने बैंक खाते का विवरण देना होगा, जिसमें बीसीडी पैसे का ट्रांसफर करेगी। बीसीडी ने secretary@delhibarcouncil.com और financialhelpawftrustee@delhibarcouncil.com पर मेल कर मदद का आग्रह करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि 2020 में भी बीसीडी ने तमाम वकीलों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय