deer-hunting-in-bihar39s-valmiki-tiger-reserve-1-arrested
deer-hunting-in-bihar39s-valmiki-tiger-reserve-1-arrested 
देश

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हिरण का शिकार, 1 गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

पटना, 13 जून (आईएएनएस)। बिहार के बाघा जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन विभाग की एक टीम ने शनिवार को एक हिरण का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिसवा गांव का निवासी रत्नेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने उसके पास से 25 किलो कच्चा मांस, एक हिरण की खाल, दांत, हड्डियां और शरीर के अन्य अंग भी बरामद किए हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के प्रभारी महेश प्रसाद ने कहा, हमें शनिवार शाम को रिजर्व के बेरिहानी क्षेत्र में कुछ शिकारियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। जब हमने उस जगह पर छापा मारा, तो शिकारियों को वन हाउस नंबर 22 में इकट्ठा किया गया था। प्रसाद ने कहा, छापे के समय छह शिकारी मौजूद थे। उनमें से पांच भागने में सफल रहे, लेकिन हमने उनकी एक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान ऐसा लगता है कि शिकारियों ने जानवर का शिकार करने के लिए बंदूक का इस्तेमाल किया होगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। --आईएएनएस एचके/आरजेएस