dattatreya-arriving-in-lucknow-tomorrow-after-becoming-sarkaryavah
dattatreya-arriving-in-lucknow-tomorrow-after-becoming-sarkaryavah 
देश

सरकार्यवाह बनने के बाद कल लखनऊ पहुंच रहे हैं दत्तात्रेय

Raftaar Desk - P2

पीएन द्विवेदी लखनऊ, 25 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह बनने के बाद पहली बार दत्तात्रेय होसबोले शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। वे लखनऊ में दो दिन प्रवास करेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दत्तात्रेय होसबोले शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचेंगे और भारती भवन स्थित संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वे आरएसएस और उसके विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के प्रचारकों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे। बैठक में समवैचारिक संगठनों के लखनऊ रहने वाले सभी प्रचारकों व पूर्णकालिकों को भारती भवन की ओर से आमंत्रित किया गया है। शनिवार को ही दत्तात्रेय होसबोले की मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट लोगों से होगी। इसी दिन लखनऊ के श्रृंगार नगर स्थित पार्क में वे संघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। संघ की ओर से राजधानी लखनऊ में पहली बार व्यापक स्तर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मंडल स्तर के स्वंयसेवकों का जमावड़ा होगा और कोरोना गाइडलाइन के तहत फूलों की होली खेली जाएगी। सरकार्यवाह होसबोले भी देर शाम इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि संघ के सह सरकार्यवाह के दायित्व पर रहते हुए दत्तात्रेय होसबोले का केंद्र विगत लगभग तीन वर्षों से लखनऊ ही था। पिछले दिनों कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में उन्हें सरकार्यवाह चुना गया है। नए दायित्व के बाद अभी भी उनका केंद्र लखनऊ ही है। हिन्दुस्थान समाचार