crowd-in-the-markets-due-to-diwali-on-tuesday-delhi-police-cut-a-total-of-220-challans-no-action-on-social-distancing
crowd-in-the-markets-due-to-diwali-on-tuesday-delhi-police-cut-a-total-of-220-challans-no-action-on-social-distancing 
देश

दीवाली चलते बाजारों में भीड़, मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने काटे कुल 220 चालान, सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्रवाई नहीं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली पुलिस नियमों के उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए चालान भी काट रही है। मंगलवार को पुलिस ने कुल 220 लोगों के चालान काटे। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर तो चालान काटे गए लेकिन आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सामाजिक दूरी संबंधी पर पुलिस ने कोई चालान नहीं काटा है। दिल्ली के बाजारों में दीवाली के त्यौहार को देखते हुए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली के विभिन्न बाजार जिनमें सदर बाजार, करोल बाग मार्किट, लाजपत नगर मार्किट आदि शामिल है। दिल्ली पुलिस ने कुल 220 चालान में से 200 चालान मास्क न पहनने वाले लोगों के काटे हैं जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यह चालान शून्य है। वहीं शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए मात्र 20 चालान हुए हैं। यदि बीते 6 महीनों के आंकड़ों की बात की जाए तो अप्रैल महीने से अब तक 3 लाख 14 हजार 776 चालान काटे जा चुके हैं। जिनमें मास्क न पहनने पर 2 लाख 78 हजार 321 चालान हुए, वहीं सामाजिक दूरी संबंधी 30 हजार 364 चालान दिल्ली पुलिस द्वारा काटे गए हैं। --आईएएनएस एमएसके/आरजेएस