crime-patrol-parents-of-children-will-be-alert-from-misguided-childhood-renuka-shahane
crime-patrol-parents-of-children-will-be-alert-from-misguided-childhood-renuka-shahane 
देश

क्राइम पेट्रोल..गुमराह बचपन से बच्चों के माता-पिता होंगे सचेत : रेणुका शहाणे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रसिद्ध टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे क्राइम पेट्रोल सतर्क: गुमराह बचपन की एंकर हैं। उनका कहना है कि शो का उद्देश्य माता-पिता को बच्चों के बीच आपराधिकता के चेतावनी संकेतों को देखने के लिए सचेत करना है। शहाणे ने आईएएनएस को बताया, एक एंकर और दो बच्चों की मां के रूप में मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को यह समझने के लिए प्रोत्साहित करना है कि किशोरों के दिमाग में क्या चल रहा है और चेतावनी के संकेतों को पहचानना है जिन्हें समय पर संबोधित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हर एपिसोड का उद्देश्य दर्शकों, विशेषकर माता-पिता को शिक्षित करना है कि वे चेतावनी के संकेतों को कैसे देख सकते हैं और वे अपने बच्चों को ऐसे जघन्य अपराध करने से कैसे रोक सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे शो को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। मैं शो के पिछले सीजन से प्रेरणा लेना चाहती हूं और उनके साथ जुड़कर जनता के बीच जागरूकता पैदा करना चाहती हूं। --आईएएनएस एसकेके/आरएचए