covaccine-production-to-reach-100-million-doses-per-month-by-september-health-ministry
covaccine-production-to-reach-100-million-doses-per-month-by-september-health-ministry 
देश

सितंबर तक कोवैक्सीन का उत्पादन प्रति माह 10 करोड़ खुराक तक पहुंच जाएगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। देश में कोविड वैक्सीन की कमी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर तक इसकी उत्पादन क्षमता लगभग 10 करोड़ खुराक प्रति माह तक पहुंच जाएगी। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, कोवैक्सीन की वर्तमान उत्पादन क्षमता मई-जून 2021 तक दोगुनी हो जाएगी और फिर जुलाई/अगस्त तक लगभग 6-7 गुना यानी अप्रैल में 1 करोड़ टीकों से बढ़कर जुलाई/अगस्त में 6-7 करोड़ वैक्सीन हो जाएगी। सितंबर 2021 तक इसके प्रति माह लगभग 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत बायोटेक द्वारा प्रति माह 6 करोड़ कोवैक्सीन खुराक का उत्पादन करने का दावा करने वाली खबरें झूठी हैं। बयान के अनुसार, भारत बायोटेक के 6 करोड़ खुराक वाले टीके की बेहिसाब खुराक पर कुछ निराधार रिपोर्ट सामने आई है। ये रिपोर्ट गलत हैं। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार तक, भारत बायोटेक ने केंद्र को 2,76,66,860 वैक्सीन खुराक की आपूर्ति की है। इनमें से 2,20,89,880 खुराक बबार्दी सहित, सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा चल रहे कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम में में खपत की गई है। इसके साथ, राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास टीकों की शेष उपलब्ध खुराक 55,76,980 खुराक हैं। --आएएनएस जेएनएस