court-extended-the-time-for-submission-of-survey-report-in-gyanvapi-masjid-removed-commissioner-ajay-lead-1
court-extended-the-time-for-submission-of-survey-report-in-gyanvapi-masjid-removed-commissioner-ajay-lead-1 
देश

कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की रिपोर्ट जमा करने का बढ़ाया समय, कमिश्नर अजय को हटाया (लीड-1)

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 17 मई (आईएएनएस)। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की रिपोर्ट जमा करने का समय अदालत ने दो दिन बढ़ा दिया है। न्यायालय की तरफ से बने कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को पद से हटा दिया गया है। सर्वे करने वाली टीम ने कोर्ट को जानकारी दी कि इसकी विस्तृत सर्वे रिपोर्ट को एकत्रित करने में थोड़ा वक्त लगेगा। इसी कारण कोर्ट ने उनको दो दिन में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को पेश करने का समय दिया है। इसके साथ ही बाकी दो कमिश्नरों को सर्वे रिपोर्ट को दो दिन में पेश करने की मोहलत दी है। अजय मिश्रा को कमीशन की कार्रवाई को सार्वजनिक करने के आरोप में हटाया गया है। अब अजय सिंह और विशाल सिंह कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे। अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे कोर्ट की गोपनीयता भंग हो। मुझे विशाल जी के आरोप पर हटाया गया। कोर्ट के आदेश का मैं सम्मान करूंगा लेकिन इस बात का कष्ट हमेशा रहेगा कि विशाल जी ने अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए मुझे नीचा दिखाया है। कमीशन की कार्रवाई के लिए अदालत की ओर से नियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट जमा करने का आदेश कोर्ट ने दिया था, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की ओर से अभी पूरी रिपोर्ट नहीं तैयार हो सकी है। हम लोगों ने आज कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर दूसरे दिन की तारीख देने का अनुरोध किया। कोर्ट से हमको दो दिन में रिपोर्ट पेश करने की मोहलत मिली है। हम दो दिन बाद कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश कर देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान सैकड़ों फोटो और कई घंटे के वीडियो हैं। इन सभी को देख-समझ कर रिपोर्ट को तैयार करने में समय लगेगा। असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वे तीन दिन यानी 14 से 16 मई तक चला। अभी तक इसकी 50 प्रतिशत रिपोर्ट ही तैयार हो सकी है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम