corporate-office-closed-in-6-districts-of-haryana
corporate-office-closed-in-6-districts-of-haryana 
देश

हरियाणा के 6 जिलों में कॉपोर्रेट कार्यालय बंद

Raftaar Desk - P2

गुरुग्राम , 25 अप्रैल (आईएएनएस)। लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने घोषणा की कि छह जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पंचकुला, करनाल और सोनीपत में सभी आईटी सेक्टर और कॉपोर्रेट कार्यालय 3 मई से रात 9 तक बंद रहेंगे। साथ ही, सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी लोग ही काम करेंगे। यहां तक कि इंडस्ट्री में भी शिफ्ट के तौर पर काम करने को कहा गया है। मुख्य सचिव-सह-अध्यक्ष विजय वर्धन द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही घर से काम करने को कहा गया है। इस बारे में एक आदेश शनिवार देर रात जारी किया गया था। सभी निजी अस्पतालों को कोविड रोगियों के लिए 50 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए कहा गया है। पहले यह आरक्षण 40 फीसदी था। शाम 6 बजे के बाद बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इनडोर कार्यक्रमों में लोगों की अधिकतम संख्या को 200 से घटाकर 50 कर दिया है। आदेश के अनुसार, जहां भी जरूरत हो वहां धारा 144 लगाने के लिए उपायुक्तों (डीसी) को अधिकृत किया गया है। जहां मामले ज्यादा हैं, वहां सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। सरकारी आदेश की अवहेलना करने पर आईपीसी की धाराओं के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। --आईएएनएस एसएस/एएसएन